Home » Blog » सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव के बाद चलाया गया सफाई अभियान

सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव के बाद चलाया गया सफाई अभियान

by badhtabharat

कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के उपरांत जमा हुए कूड़े का कल ग्रीन आर्मी के बैनर तले निस्तारण किया गया। इसमें निगम और सिद्धबली मंदिर समिति की भी भूमिका रही। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवायोजना के तहत रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर और मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया। कहा कि कूड़े का निस्तारण प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। कूड़ा निस्तारण के नियमों की पूरी जानकारी देकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।