Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की नमामि गंगे टीम द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की नमामि गंगे टीम द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

by badhtabharat
 
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल, शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत् “गंगा स्वच्छता  पखवाड़ा”  कार्यक्रम की श्रृंखला में आज स्वच्छता /श्रमदान अभियान महाविद्यालय के समीपवर्ती गांव खुंडौली में  स्थित अमृत सरोवर में स्वच्छता/श्रमदान अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एलआर राजवंशी के नेतृत्व में महाविद्यालय जयहरीखाल की नमामि गंगे टीम उपस्थित प्राध्यापकों/कर्मचारीगणों को मास्क, रबर ग्लव्स, बायो डिस्पोजेबल बैग वितरित कर सघन स्वच्छता/श्रमदान अभियान की शुरुआत की । नमामि गंगे टीम के छात्र छात्राओं द्वारा हाथ से बनाए गए स्वच्छता संदेश और स्लोगन/पोस्टर के माध्यम से भी सरोवर व आस पास के क्षेत्र में फैले कूडे को साफ कर रहे टीम को जोश से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी वरुण कुमार द्वारा स्वच्छता/श्रमदान अभियान के बाद बैठक में  बताया की गंगा को साफ करना भारत सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती गंगा में हर तरफ से आ रहा मल-मूत्र का कचरा, औद्योगिक कचरा, बूचडखानों का कचरा है। इस सबके बावजूद समूची गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और धार्मिक संस्थान भी पूरी ईमानदारी के साथ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़े। गंगा के आस-पास रहने वाले प्रत्येक भारतीय का भी यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिस रूप में भी संभव हो अपना सकारात्मक योगदान करे। इस अवसर पर महाविद्यालय के  समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।