Home » Blog » कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत पहुंची धरना स्थल, बेरोजगार संघ को दिया समर्थन

कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत पहुंची धरना स्थल, बेरोजगार संघ को दिया समर्थन

by badhtabharat
 
देहरादून : बेरोजगार संघ युवाओं का सत्याग्रह आज भी जारी रहा जहां कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर भाजपा सरकार द्वारा पीड़ित किए गए बेरोजगार संघ के युवाओं को समर्थन दिया व उनकी हक की लड़ाई में हर संभव मदद का वादा किया. व युवाओं से विचार साजा कर उनको विश्वास दिलाया कि व उनके साथ हैं. और सरकार को चेतावनी देते हुए अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि अगर कल तक बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनके साथियों को रिहा नहीं किया गया तो वो बेरोजगार युवाओं के साथ उग्र आंदोलन मे उतरेंगी.