Home » Blog » आपदा राहत और बचाव कार्य में तत्परता से करें सहयोग – जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला

आपदा राहत और बचाव कार्य में तत्परता से करें सहयोग – जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला

by badhtabharat
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के स्वयंसेवकों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने स्वयंसेवकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाले जानकारियों को गंभीरता से ले और इसका आपदा की स्थिति में समुचित उपयोग कर आपदा राहत और बचाव के कार्यों में तत्परता से सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जिला आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए हमें हर समय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। एनआईएम में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 101 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं, प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह, आपदा प्रबंधक अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, एनआईएम  के रजिस्ट्रार विशाल रंजन, तहसीलदार भटवाड़ी सहित आपदा प्रबंधन से सहायक कंसलटेंट एवं मास्टर ट्रेनर खोज एवं बचाव तथा एनआईएम के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।