Home » Blog » बगोली में नदी तट पर फंसी गाय को किया सकुशल रेस्क्यू

बगोली में नदी तट पर फंसी गाय को किया सकुशल रेस्क्यू

by badhtabharat
  • आईटीबीपी, एसएसबी और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बगोली गांव में पिंडर नदी के तट पर फंसी गाय को आईटीबीपी, एसएसबी और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। टीम ने यहो दो दिनों तक कड़ी मशक्कत कर गाय को नदी तट से निकल लिया है। 

आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि कर्णप्रयाग के समीप बगोली गांव के ग्रामीणों ने आमसौड़ा तोक में पिंडर नदी तट पर गाय के फंसे होने की सूचना कंट्रोल रुम को दी। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर आईटीबीपी जोशीमठ के सीओ विजय कुमार और एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी देवीदास नामदेव के रेस्क्यू अभियान के लिए अनुरोध किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को ही आईटीबीपी, एसएसबी और डीडीआरएफ की टीमों ने मौके पर गाय का रेस्क्यू अभियान शुरु किया। यहां नदी का बहाव अत्याधिक होने के चलते दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को गाय को सकुशल रोप के सहारे रेस्क्यू किया गया।