Home » Blog » Cyber Crime : अगर आपका पासवर्ड है…123456 ऐसा तो तुरंत बदल लें, इनकी तरह लगेगी बड़ी चपत…VIDEO

Cyber Crime : अगर आपका पासवर्ड है…123456 ऐसा तो तुरंत बदल लें, इनकी तरह लगेगी बड़ी चपत…VIDEO

by badhtabharat
  • साइबर ठगी: कमजोर पासवर्ड बना बड़ा खतरा.

  • 96,000 रुपये उड़ाए लेकिन पुलिस ने की रिकवरी.

चमोली: अगर आपके फोन या बैंकिंग एप्लिकेशन का पासवर्ड 123456 जैसा आसान है, तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है! उत्तराखंड के चमोली जिले में एक व्यक्ति का फोन खो जाने के बाद साइबर ठगी का मामला सामने आया। फोन का पासवर्ड बेहद आसान होने के कारण अज्ञात व्यक्ति ने उसे अनलॉक कर लिया और गूगल पे के जरिए 96,000 रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए।

साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से पैसे लौटे
शिकायत मिलते ही साइबर सेल गोपेश्वर ने त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी कौशल का इस्तेमाल करते हुए पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत कार्रवाई के लिए साइबर सेल और चमोली पुलिस का धन्यवाद किया।

साइबर ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये सुरक्षा उपाय:
✅ मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें – आसान पासवर्ड जैसे 123456, 000000, या DOB से बचें।
✅ फोन पर स्क्रीन लॉक रखें – बायोमेट्रिक लॉक या मजबूत पिन का उपयोग करें।
✅ बैंकिंग एप्लीकेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा – UPI पिन और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
✅ साइबर ठगी होने पर तुरंत शिकायत करेंसाइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं, इसलिए सतर्क रहें और डिजिटल सुरक्षा को प्राथमिकता दें।