देहरादून। बंद घर में सेंध लगाकर चोरी के एक मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। मामला देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामकिशन निवासी ग्राम कुडकावाला,डोईवाला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते बताया कि बीते रविवार वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। शाम को जब वह घर लौटा तो घर का ताला टूटा देखा, लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो पर्स में रखे 12 हजार रुपए, एक एटीएम और दो जोडी चाँदी की चुटकी गायब थी। जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो जो व्यक्ति घर में घुसा था इसकी पहचान अमित उम्र 35 वर्ष निवासी झडौन्द थाना डोईवाला देहरादून के रूप में की गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नैन्सी स्कूल के पास दूधली रोड,देहरादून से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अभियुक्त के पास से चोरी का सामान व नगदी बरामद कर ली गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी भारतीय सेना में कार्यरत है और वह अपनी यूनिट से छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी सेना का जवान नशे का आदी है जिसके चलते उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।