Home » Blog » देहरादून : एसडीआरएफ ने कनिष्क अस्पताल में दी भूकंप से बचाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी

देहरादून : एसडीआरएफ ने कनिष्क अस्पताल में दी भूकंप से बचाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी

by badhtabharat
 
देहरादून : कनिष्क अस्पताल, देहरादून में SDRF ने दी भूकंप से बचाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी। SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा जहाँ एक ओर राज्य भर में आपदा प्रबंधन हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे है वही दूसरी ओर आपदा के प्रति आंतरिक सुरक्षा ढांचे को और अधिक सुदृढ किये जाने हेतु सिविल पुलिस, PAC, IRB, होमगार्ड, फायर सर्विस, वन रक्षक इत्यादि को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों का बेसिक प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज 23 फरवरी 2023 को सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के दिशानिर्देशन में  कनिष्क हॉस्पिटल, देहरादून में भूकंप से बचाव संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। SDRF टीम द्वारा कनिष्क अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर स्टाफ व नर्सिंग स्टॉफ को भूकम्प से बचाव संबंधी जानकारी के अंतर्गत भूकम्प से पूर्व की तैयारी, भूकंप के दौरान क्या करें, व क्या न करें तथा भूकंप के बाद क्या करे इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व अभ्यास भी कराया गया। भूकंप से बचाव संबंधी अति उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा SDRF का आभार व्यक्त किया गया।