Home » Blog » देहरादून : युवक ने नया मोबाइल खरीदने के जश्न में खूब पी शराब, बाइक टकराने से दर्दनाक मौत

देहरादून : युवक ने नया मोबाइल खरीदने के जश्न में खूब पी शराब, बाइक टकराने से दर्दनाक मौत

by badhtabharat

 

देहरादून : राजधानी दून में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां नया मोबाइल खरीदने के जश्न में युवक ने इतनी शराब पी ली कि, वो उसके लिए मौत का कारण बन गई। 25 साल का युवक नया फोन अपने दोस्तों को दिखाने आया था। इस दौरान नशे में बाइक दौड़ाते समय एक बंद मकान से उसकी बाइक टकरा गई। अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 25-02-23 को समय 00.30 बजे कॉलर उज्जवल श्रीवास्तव ने 112 के माध्यम से बताया कि, उनके दोस्त अनमोल कुंडलिया का ग्राफ़िक एरा के पिछले गेट के पास एक्सीडेंट हो गया है और उपचार के लिए वेलमेड अस्पताल ले गए हैं। पुलिस ने वेलमेड अस्पताल में जानकारी की तो अनमोल कुंडलिया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी थी।

थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा जानकारी करने पर मृतक के दोस्तों ने बताया कि, अनमोल नया फोन खरीद कर लाया था और गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को दिखाने आया था। उसने शराब का सेवन किया था, जिससे उसके दोस्तों ने बाइक न चलाने को कहा। लेकिन वह अकेले ही नशे में पल्सर 200 बाइक (नम्बर UK07DZ6021) को स्वयं चला कर ले गया। इस पर जब अनमोल के साथियों ने उसका पीछा कर चेक किया तो एक बन्द मकान से बाइक टकराकर वह घायल पड़ा था, अस्पताल ले जाते समय इसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान अनमोल कुंडलिया पुत्र दिवाकर कुंडलिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी 81 बेल रोड, क्लेमेनटाउन देहरादून के रूप में हुई।