Home » Blog » सीडीओ हरिद्वार से अपनी मांगो को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

सीडीओ हरिद्वार से अपनी मांगो को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

by badhtabharat
 
हरिद्वार : ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन हरिद्वार का प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन से अपनी मांगों को लेकर मिला जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में हुई ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के कार्यात्मक विलय की व्यवस्था के विरोध में किये जा रहे कार्य बहिष्कार व अपनी समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया व ज्ञापन सौंपा गया I मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा सभी मांगों पर  सकारात्मक रुख अपनाते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया I  प्रतिनिधि मंडल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनित कुमार गौड़ के साथ अनुराग दत्त, अनुज कुमार, विमला बिष्ट, शान्तनु चौहान, अमनदीप कौर, व कुलदीप चौहान आदि उपस्थित रहे I