Home » Blog » आपदा से निपटने के लिए विभाग आपसी सामंजस्य से  काम करें – क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू

आपदा से निपटने के लिए विभाग आपसी सामंजस्य से  काम करें – क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू

by badhtabharat

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल के क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू की अध्यक्षता में सोमवार को दैवीय आपदा से निपटने को लेकर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रमुख ने सभी विभागों से आपसी सामंजस्य के साथ आपदाओं से निपटने के लिए कार्य करने को कहा।

बैठक में क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में भारी वर्षा के कारण दैवीय आपदाऐं सामने आ रही है। दैवीय आपदा में कम से कम नुकसान हो और लोगों की परेशानियों को कम किया जाए इसके लिए सभी विभागों को आपसी सहयोग से कार्य करना होगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी  अति आवश्यक है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की जनता सबसे ज्यादा सड़कों को अवरूद्ध होने से परेशान हाल है। साथ कई संपर्क भी क्षतिग्रस्त हुए है। जिससे गांवों का एक दूसरे से संपर्क कटा हुआ हैं। इसलिए आवश्यक है कि सड़कों की हालत में सुधार करते हुए लोगों की परेशानियों को कम किया जाए।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में थराली-देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर, देवाल-खेता मोटर, देवाल-घेस-हिमनी मोटर मार्ग सहित सम्पर्क मार्गों के बार-बार अवरूद्ध होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। साथ ही स्लाइडिंग जोन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। देवाल में पानी की सप्लाई को ठीक कराने, बार-बार बिजली कट होने की समस्या को भी रखा गया। पिनाऊ गांव  के रणजीत राम ने गांव में  जल जीवन मिशन के तहत प्रथम फेस का काम नहीं हुआ है ठेकेदार को 25 प्रतिशत भुगतान का मामला भी उठाया। इस मौके पर लोनिवि के ईई  दिनेश गुप्ता, जल संस्थान के सहायक अभियंता यशपाल बिष्ट, सिंचाई प्रभारी अभियंता राजकुमार, वन विभाग से विजयपाल, जेष्ठ प्रमुख संगीता, क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह, प्रधान हुकम सिंह, बख्तावर सिंह आदि मौजूद थे।