Home » Blog » विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ समाप्त

विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ समाप्त

by badhtabharat
 
कोटद्वार । जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत सोमवार को हैंडबॉल, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो और बाकी के मैच खेले गए । हैंडबॉल में अंडर-17 बालक वर्ग में दुगड्डा ब्लॉक ने प्रथम स्थान, पौडी ब्लॉक ने द्वितीय स्थान, ज़हरीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंडर 21 बालक वर्ग में दुगड्डा ब्लॉक प्रथम स्थान, पौड़ी ब्लॉक ने द्वितीय स्थान, रिखणीखाल ब्लॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग के अंडर 21 में पौड़ी ब्लॉक प्रथम स्थान, जयहरीखाल ब्लॉक  द्वितीय स्थान व पोखडा ब्लॉक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बास्केटबॉल अंडर 21 बालक वर्ग में दुगड्डा ब्लॉक ने प्रथम स्थान, खिरसू ब्लॉक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अंडर 17 बालक वर्ग में दुगड्डा ब्लॉक प्रथम, पौड़ी ब्लॉक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अंडर 17 बालिका वर्ग में दुगड्डा ने प्रथम, जयहरीखाल ब्लॉक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन टीसीजी की प्रधानाचार्य नीना ने किया ।
आयोजक जिला क्रीडा युवा कल्याण अधिकारी कुशल आनंद गैरोला ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया । हैंडबॉल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुकेश सुंद्रियाल, जगमोहन सिंह बिष्ट, अवनीश चंदोला, धर्मेंद्र शाह, अनुज देवरानी मुख्य रूप से रहे । जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विष्णु चमोली, देवांग नैथानी, अंकुश बिष्ट का सहयोग रहा । हॉकी प्रतियोगिता में केवल दुगड्डा ब्लॉक की टीम होने के कारण खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें मुख्य भूमिका हॉकी कोच स्टेडियम महेश्वर सिंह नेगी, एनआईएस कोच तेजिंदर सिंह रावत रहे । ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सभी वर्गों के मुकाबले खेले गए अंडर14 के मुकाबलों में गौरव रावत ने प्रथम स्थान, दिव्यांशु ने द्वितीय स्थान, मानव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अन्य मुकाबले में तनुज रावत ने प्रथम स्थान, प्रियांशु ने द्वितीय, निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर कोटद्वार के वरिष्ठ खेल प्रेमी धीरेंद्र सिंह कंडारी, धीरेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, जिला खेल प्रशिक्षक प्रवीण बिष्ट, अनिल नेगी, आरिफ अली, सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे ।