Home » Blog » नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार में 04 मार्च को किया जायेगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार में 04 मार्च को किया जायेगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

by badhtabharat

हरिद्वार : नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा 4 मार्च 2023 को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, बहादराबाद, हरिद्वार में जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया @ 2047 ” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों / संस्थाओं के 15 से 29 वर्ग आयु के लगभग 200 युवा विभिन्न प्रतियोगितों में प्रतिभाग करेंगे. इसके अतिरिक्त 500 से 600 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. ज्ञान हो की भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा अपने अधीनस्थ संस्था नेहरु युवा केंद्र संगठन के जिला केन्द्रों के माध्यम से 04 से 31 मार्च 2023 के बीच देश भर में 180 जनपदों में जिला स्तरीय “ युवा उत्सव – इंडिया @ 2047 ” का आयोजन करा रहा है. जिसके अंतर्गत देश के 15 से 29 वर्ग आयु के युवाओं को पेंटिंग, क्रिएटिब राइटिंग, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले कर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुअवसर प्रदान किया जाएगा.

इस कार्यक्रम के माध्यम ये युवा कलाकार, लेखक, वक्ता और युवा नेता, हमारे देश की महान विरासत, संस्कृति एवं मूल्यों को जन संभाषण हेतु एक प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल जी “ निशंक “, सांसद ( हरिद्वार ) होगें । इसके अलावा विधायक मदन कौशिक,  आदेश चौहान, अनुपमा रावत, मेयर अनीता शर्मा के अलावा विभिन्न संस्थानों के प्रमुख, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. नेहरु युवा केंद्र, हरिद्वार के युवा वालंटियर्स व अनके कोलेजों / स्कूलों के सैकड़ों छात्र / छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय संचार व्यूरो के अलावा अन्य विभागों / संस्थानों / स्वयं सेवी संथाओं द्वारा भी कार्यक्रम स्थल पर अपने स्टाल लगाये जायेंगे जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों खासकर युवाओं को जानकारी प्रदान की जाएगी