Home » Blog » जोशीमठ : मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर प्रभावित लोगों से मिले डीएम हिमांशु खुराना, जिन घरों में दरारें मिली है उन परिवारों को तत्काल शिफ्ट कराने के दिए निर्देश

जोशीमठ : मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर प्रभावित लोगों से मिले डीएम हिमांशु खुराना, जिन घरों में दरारें मिली है उन परिवारों को तत्काल शिफ्ट कराने के दिए निर्देश

by badhtabharat
 
चमोली : जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज जोशीमठ नगर के मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर भूधंसाव स्थिति का जायजा लिया। जिन घरों में दरारें मिली है उन परिवारों को तत्काल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना रविवार को मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर प्रभावित लोगों से मिले। प्रभावितों के साथ दुःख दर्द बांटते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दरार वाले भवनों में रहना असुरक्षित है। जिन भवनों में दरारें आ गई है उनको खाली किया जाए। प्रशासन द्वारा होटल, होम-स्टे एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्थाएं  की गई है। यहां पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। जो लोग किराए पर जाना चाहते है उन लोगों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 6 महीने तक सरकार देगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी दशा में असुरक्षित भवनों में ना रहें। निरीक्षण के अपर जिलाधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी एवं संबंधित क्षेत्र के सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे।