Home » Blog » कटहरा मार्केट में गंदगी पर डीएम मयूर दीक्षित की सख्ती, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने किया मौके पर निरीक्षण

कटहरा मार्केट में गंदगी पर डीएम मयूर दीक्षित की सख्ती, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने किया मौके पर निरीक्षण

by badhtabharat
हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कटहरा मार्केट में गन्दगी से सम्बन्धित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को निरीक्षण के निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने कटहरा बाज़ार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जाली में पॉलीथीन एवं कचरा फंसा होने के कारण चौक नाली की सफाई तत्काल कराते हुए नाली खोलने के निर्देश नगर निगम को दिये। उन्होंने नालियों की तलीतोड़ सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर की निकासी तथा सीवर लाइन की सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सीवर लाइन के निकासी मुहाने पर सीवर लाइन की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान जल संस्थान, लोनिवि तथा नगर निगम आदि के अधिकारी उपस्थित थे।