Home » Blog » नीलकंठ पैदल मार्ग पर चलाया गया व्यापक सफाई अभियान

नीलकंठ पैदल मार्ग पर चलाया गया व्यापक सफाई अभियान

by badhtabharat
 
कोटद्वार । जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने विगत 4 फरवरी को नीलकंठ पैदल मार्ग के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को नीलकंठ पैदल मार्ग पर शिवरात्रि से पूर्व जगह-जगह प्लास्टिक व कूड़ा उठाने तथा व्यापक साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर स्मिता परमार के मार्गदर्शन में तहसील यमकेश्वर, नगर पंचायत जोंक व वन विभाग के कार्मिकों तथा परमार्थ निकेतन के 50 से अधिक ऋषि कुमारों ने बाघखाल व पुंडरासु से नीलकंठ पैदल मार्ग में व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के अंतर्गत कूड़ा व प्लास्टिक उठान से लेकर झाड़ियों की कटिंग, पेड़ों की लॉपिंग व चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया। इस दौरान साफ सफाई अभियान में तहसीलदार यमकेश्वर मनजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मंजू चौहान सहित वन विभाग व परमार्थ निकेतन के ऋषि कुमार उपस्थित थे ।