Home » Blog » कोटद्वार पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता किरण कुमार, स्व. धीरेंद्र चौहान के घर पर हो रही गढ़वाली मूवी की शूटिंग

कोटद्वार पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता किरण कुमार, स्व. धीरेंद्र चौहान के घर पर हो रही गढ़वाली मूवी की शूटिंग

by badhtabharat

कोटद्वार : मशहूर एक्टर किरण कुमार एक गढ़वाली मूवी की शूटिंग के लिए पिछले दो दिन से कोटद्वार आए हुए है। कोटद्वार में एक गढ़वाली मूवी की शूटिंग को लेकर किरण कुमार सहित कई एक्टर कोटद्वार आए है, इस मूवी की शूटिंग कोटद्वार के जाने माने नेता रहे स्वर्गीय स्वर्गीय धीरेंद्र चौहान के घर पर हो रही है। आज कोटद्वार भ्रमण के समय किरण कुमार मिठाई का स्वाद लेने टूरिस्ट स्वीट शॉप पहुंचे, सभी एक्टर और उनकी टीम होटल कॉर्बेट पैराडाइज में रुकी है। जल्द ही इस मूवी से जुड़े बाकी अपडेट आपको दिए जायेंगे।