जोशीमठ : पैनखंडा इंटर कॉलेज सलूड़ डूंग्रा जोशीमठ में आज कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम 12वीं के विद्यार्थियों को प्रवेशद्वार पर तिलक से स्वागत किया गया। इस आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व संस्था के समस्त शिक्षकीय स्टाफ, विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन, वंदना के साथ हर्षोल्लास व आनंद भरे वातावरण में किया गया। समारोह में कक्षा नवमी, दसवीं तथा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजन के अंतर्गत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने भी गीत नृत्य व भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने अपने विद्यालय में बिताएं हुए समय व अनुभव को शिक्षकों व छात्रों के बीच साझा किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह जदूड़ा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों को बच्चों को समर्थ बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश चौहान ने कहा कि अब आपको अपने अनुभव के अनुसार जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मेरे प्यारे छात्रों, जीवन में एक बात जरूर याद रखना कि किसी भी चुनौति से घबराना मत। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम करके उसका सामना करना और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते जाना। तभी आप आने वाले समय में अपने आपको एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शांति लाल कोहली छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि मेहनत लगन व आत्मविश्वास से किया गया कोई भी कार्य सफलता की बुलंदियों को छूता है । अतः आने वाले एग्जाम में आप मेहनत व लगन से परिश्रम करते हुए आप अपने विद्यालय, माता, पिता का नाम रोशन करें । कक्षा 12 के विद्यार्थी अपने अनुभव बताते हुए भावुक हो गए और कहा कि विद्यालय से मिले प्यार, सम्मान और आशीर्वाद के हम हमेशा ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल मिलन, मिस फेयरवेल कु. नीतू , स्टूडेंट ऑफ द ईयर कु. सृष्टि को चुना गया । कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के छात्र हिमांशु रावत ने किया । कार्यक्रम में आशीष मिश्रा, जगदीश सिलोड़ी, राकेश फर्स्वाण, वीरेंद्र आर्य, ओमप्रकाश शाह, मदन मोहन, राजेश तिवारी, सतेंद्र कुमार, अवधेश सेमवाल, सरिता सकलानी, ज्योति कुंवर, प्रियंका नेगी, शोभा देवी, विजया देवी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।