Home » Blog » पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शेयर की सीएम पुष्कर सिंह धामी की फोटो, बोले वाह महीने की फोटो

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शेयर की सीएम पुष्कर सिंह धामी की फोटो, बोले वाह महीने की फोटो

by badhtabharat
 
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। दरअसल, हरदा ने मुख्यमंत्री धामी की एक बच्चे के जूते के फीते बांधने की फोटो शेयर करते हुए लिखा है “वाह, महीने की फोटो!!” पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली से खासे प्रभावित हैं। वे अक्सर उनके कामकाज को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी     करते रहते हैं। आज एक बार फिर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर सीएम धामी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है “वाह, महीने की फोटो”। आपको बता दें कि नववर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री धामी बनियावाला स्थित एक छात्रावास के समारोह में शामिल हुए थे जहां उन्होंने बच्चों को दुलार करते हुए न केवल नए साल पर बच्चों के संग केक काटा बल्कि इस दौरान एक बच्चे के फीते बांधते हुए तस्वीर भी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पहले हरदा सीएम धामी के रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान सैर की फोटो को भी हरीश रावत ने साझा कर लिखा था कि “वाह क्या अंदाज है!कांग्रेस के दोस्तों 2024 और 2027 क लिए कुछ और कसरत करना शुरू कर दो।” खैर, यह लिखकर हरीश रावत ने एक बार फिर धामी की कार्यप्रणाली पर मुहर लगाई है। विपक्ष के प्रमुख नेता के मुंह से आई यह तारीफ जहां सत्ताधारी दल के लिए मन मुताबिक है तो विपक्ष इससे असहज हो सकता है।