Home » Blog » पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का बड़ा ऐलान, मेरी सरकार बनी तो राइफल-रिवाल्वर का लाइसेंस दिया जाएगा फ्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का बड़ा ऐलान, मेरी सरकार बनी तो राइफल-रिवाल्वर का लाइसेंस दिया जाएगा फ्री

by badhtabharat

बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने को दिया अजीबोगरीब फार्मूला

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अजीबोगरीब फार्मूला दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी सरकार बनी तो सबको राइफल, रिवाल्वर और बंदूक का लाइसेंस फ्री कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कह दिया कि पैसे नहीं हो तो जमीन बेचकर बंदूक खरीदो। बता दें कि बिहार में विधानसभा का चुनाव 2025 में होने वाला हैं, लेकिन, सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। इस बीच नागमणि ने राज्य में अपनी सरकार बनवाने के लिए बिहार की जनता और खासकर कुशवाहा समाज को अब तक का सबसे खास आश्वासन दिया है। नागमणि ने कहा है कि जिस दिन बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी उस दिन सभी लोगों को अपनी अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम बना दिया जाएगा। इसके लिए हर उस व्यक्ति को राइफल रिवाल्वर या बंदूक का लाइसेंस दे दिया जाएगा, जो इसकी इच्छा रखते हैं।

नागमणि ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। यहां अक्सर हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा हत्या कुशवाहा समाज के लोगों की हुई है। जो भी कुशवाहा बिरादरी से उभरता हुआ नेता सामने आता है, उसे मार दिया जाता है। पिछले साल में 50 से ज्यादा कुशवाहा नेताओं की हत्या की गई है। इसलिए आवश्यक है कि हर एक कुशवाहा के घर में राइफल या बंदूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं है तो खेत बेचकर ही सही लेकिन राइफल अवश्य खरीदें। अमेरिका का हवाला देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि वहां राइफल और बंदूक का लाइसेंस फ्री है। ऐसे में वहां क्राइम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब किसी को पता रहेगा कि अगले के पास भी बंदूक है तो वह कभी हमला नहीं करेगा। इससे क्राइम बैलेंस रहेगा। इसलिए अगर आपके हाथ में राइफल और मेरे पास भी राइफल हो तो अपनी जान जाने के डर से कोई गोली नहीं चलाएगा। इस सरकार या प्रशासन पर विश्वास करने के बजाय अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं तैयार रहना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने दावा भी किया कि उनके घर में चार राइफल है इस वजह से कोई उनकी ओर झांकने की जुर्रत नहीं करता।

नागमणि ने यह भी वकालत की कि उनके इस फार्मूले को देशभर में लागू किया जाए। उन्होंने वादा किया कि बिहार में और देश में जहां भी उनकी सरकार का कार्यक्षेत्र बनेगा, वहां इसे लागू किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में नागमणि ने कहा कि यह सुविधा सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों को दी जाएगी। लेकिन, कुशवाहा समाज को इसकी ज्यादा जरूरत है। इसलिए जैसे भी हो कुशवाहा बिरादरी के लोग अपने घर में बंदूक जरूर रखें।