पौड़ी : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास से शिक्षा प्राप्त कर रहे चार छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर जिले और विभाग का नाम रोशन किया है। ये छात्र समाज कल्याण विभाग की निःशुल्क आवासीय सुविधा का लाभ उठाकर शिक्षा के साथ अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले गये हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया ने बताया कि छात्र अनुराग कुमार ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में चयन प्राप्त कर राष्ट्रसेवा का गौरव हासिल किया है। वहीं करन कुमार ने पॉलीटेक्निक संस्थान पौड़ी से तकनीकी शिक्षा लेकर निजी क्षेत्र में अवसर प्राप्त किया है। इसी प्रकार दीपक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में एक निजी कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। वहीं सूर्यकांत राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट से जेएनएम प्रशिक्षण प्राप्त कर एक निजी चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सफलताओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सार्थकता और छात्रों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर पात्र और जरूरतमंद छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रावास को छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे वे एक सकारात्मक और अनुशासित वातावरण में रहकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे विभाग की इस योजना का लाभ लें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।