Home » Blog » गैरसैण : कांग्रेस विधायकों ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गैरसैण : कांग्रेस विधायकों ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

by badhtabharat

भराडीसैण (चमोली)। भरारीसैण गैरसैण में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा भवन के बाहर सीढ़ी पर बैठकर हाथों में गन्ना लेकर गन्ने का समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में विधायकों ने गन्ना मूल्य और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने का एमएसपी लागू करे। जो चीनी मिलों की ओर से बकाया नहीं दिया जा रहा उसे शीघ्र अति शीघ्र दिलवाया जाया। अन्नदाता के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। फसल के दाम नहीं बढ़ाई जाएगी तो उसकी आय दोगुनी कैसे होगी। सरकार किसानों पर अपना रुख साफ करे। इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह, रवि बहादुर, आदेश चैहान, सुमित हृदयेश, ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, हरीश धामी, विरेंद्र जाती, मयुख पारेख आदि शमिल थे।