Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़े का किया गया शुभारंभ

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़े का किया गया शुभारंभ

by badhtabharat
 
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में नमामि गंगे कार्यक्रम “गंगा स्वच्छता पखवाड़े”  16 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 का किया गया शुभारंभ l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. एसपी मधवाल द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयाl इस अवसर पर नमामि गंगे  कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पंजीकृत टीम के छात्र छात्राओं को आवंटित की गई नमामि गंगे टी शर्ट और कैपl इस अवसर नमामि गंगे कार्यक्रम नोडल अधिकारी वरूण कुमार द्वारा बताया गया की गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गंगा स्वछता रैली, गंगा रन, गंगा चोपाल, नुक्कड़ नाटक, गंगा शपथ, पोस्टर/पेंटिंग/भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिससे जन मानस को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा सके साथ ही उनके द्वारा बताया गया की जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा नदी के किनारे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘अर्थ गंगा’ नामक एक नई पहल की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा किया गया l
अन्य वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष  डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी और बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई ,बताया गया कि यह जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित है। इसे स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। नमामि गंगे कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ नदी के सामने विकास और नदी की सतह सफाई, जैव-विविधता और वनरोपण ,सीवरेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल एफ्लुएंट मॉनिटरिंग,जन जागरण। इस अवसर महाविद्यालय के डॉ. वीके सैनी, डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शहजाद, डॉ. विनिता, डॉ. श्रद्धा, डॉ. शेफाली, डॉ. पवनिका चंदोला, डॉ. अंजलि,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजवीर रजवार, लेखाकार आशीष राणा, प्रकाश असवाल  एवं सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।