उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित होने वाले बाडाहाट के थोलु के चौथे दिन प्रेस क्लब उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली फैशन शो का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया प्रेस क्लब उत्तरकाशी के द्वार माघ मेला मंच में आयोजित गढ़वाली फैशन शो मैं स्थानीय युवक व युवतियों ने पारंपरिक परिधान व आभूषणों से सजकर मंच पर कैटवॉक किया। तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस फैशन शो में डुन्डा राईका की छात्राओं ने जाड, किन्नौर, खापा के आभूषणों का पारंपरिक पोशाकों पहनकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। फैशन शो में रवाई, मोरी क्षेत्र, टकनौर, बडागड्डी आदि क्षेत्र के परिधानों से सजे युवक-युवतियों ने कैटवॉक किया और स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया तो पूरा पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई और कहा कि मेला हमारी पारंपरिक धरोहर है। मेले में नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजी सेमवाल, सुरेंद्र भट्ट, साहब सिंह कलूडा,राजेंद्र भट्ट, सुभाष बडोनी, कीर्ति निधि सजवाण, सुरेंद्र नौटियाल सुरेश रमोला चंद्रप्रकाश बहुगुणा, लोकेंद्र बिष्ट,रवि रावत, राजीव आदि मौजूद थे।