कोटद्वार । महाविद्यालय कोटद्वार परिसर में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों ने रविवार को एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया । एक दिवसीय कैंप का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना, लोगों को पर्यावरण की समस्या के बारे में जागरूक करना एवं इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में बातचीत करना था । एक दिवसीय कैंप में ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी ने स्वयं सेवकों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण समाज के लिए अति आवश्यक है पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना है व सभी स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहभागी होने की अपील की । इसी संदेश के साथ स्वयं सेवकों को पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए सभी स्वयंसेवकों को आने वाले कैंपों के विषय पर रूपरेखा तैयार करते हुए विचार विमर्श किया । कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, मार्गदर्शक संजय सजवान, स्वयंसेवक ज्योति सजवान, पूजा बेलवाल, सत्येंद्र गुसाईं, सौरव धुलिया, आयुष गुप्ता, रोहित, संदीप रावत , दीप नारायण, राजा मैंदोला आदि मौजूद रहे ।