कोटद्वार । पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है यही कारण है कि उत्तराखंड में पलायन की स्थिति बढ़ती ही जा रही है । ताजा मामला शुक्रवार देर शाम दुगड्डा के बांसी गांव का है जहां पर घास लेने गई एक 52 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिस पर वह जख्मी हो गई । चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगड्डा ब्लाक के बांसी गांव निवासी 52 वर्षीय महिला गुड्डी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह घास लेने जंगल गई हुई थी तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया जिस पर महिला जख्मी हो गई । महिला के शोर मचाने पर परिजन उसे राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार लाए जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है ।