लैंसडाउन । कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने रिखणीखाल ब्लॉक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का शुभारंभ किया व इस अभियान से जुड़ी विचारधारा को सबके साथ साझा किया व भाजपा की युवा विरोधी नीतियों के बारे में बताया । अभियान के तहत भाजपा की तानाशाह मोदी सरकार के अनैतिक व पक्षपात निर्णयों के कारण देश में पनप रही नफरत, साम्प्रदायिक माहौल के खिलाफ कांग्रेस की विचारधारा शांति, सौहार्द व सदभाव लोगों तक पहुंचाया जायेगा । बताया गया कि महंगाई, बेरोजागरी, आर्थिक तंगी व सामाजिक असामनता के चलते अजीविका चलाने में परेशान देशवासियों के हितों और अधिकारों की लड़ाई भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी लड़ रही है, जिसको हर प्रदेश में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है I इसी तरह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को गांव गांव का भरपूर सहयोग मिलेगा और कांग्रेस इसी तरह ओर मजबूत होती रहेगी । यात्रा मे प्रमोद रावत, रमेश रावत, राजेंद्र रावत, धनवीर बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह रावत, दौलत सिंह बिष्ट, सुमा देवी व महिलाओं, युवाओं, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।