Home » Blog » हरिद्वार : संदिग्ध परिस्थितियों में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र लापता

हरिद्वार : संदिग्ध परिस्थितियों में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र लापता

by badhtabharat

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा एक बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र के गुम होने की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी गई। छात्र के कपड़े व अन्य सामान नहर किनारे मिलने से पुलिस छात्र की तलाश में नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर रहा तृतीय वर्ष का छात्र कुणाल कुमार बीते रविवार शाम कनखल के भगवतीपुरम से अचानक गायब हो गया। छात्र के गुम होने की सूचना कनखल पुलिस को दी गई। खोजबीन के दौरान पुलिस को छात्र के कपड़े,बैग,घड़ी आदि सामान नहर किनारे पड़े मिले। जिसके बाद छात्र के नहर मेे डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंग नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन छात्र का अभी तक पता नहीं चल पाया है।