कोटद्वार। श्री गीता भवन उत्सव समिति की ओर से गीता मंदिर में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी। इस अवसर पर मेघा अग्रवाल, पूनम गर्ग और लक्ष्मी करनवाल ने फोन का अधिक इस्तेमाल न करने पर जानकारी दी। सीमा गोयल, मधु गुप्ता, अमिता गर्ग और लक्ष्मी गर्ग ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर नाटक पेश किया। पूजा लड्डा, सुधा अग्रवाल, पूनम जैन ने मूर्खता नौकर, कंजूस मालिक हास्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजिका शशि शर्मा ने कहा कि होली आपसी प्रेम व सौहार्द्र का त्यौहार है। इस दिन सभी को आपसी मनमुटाव भुलाकर आपस में रंगों का आदान प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में अंजली अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मुक्ता गुप्ता, चांद बाला, आराधना गुप्ता और नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।