Home » Blog » हर्षोल्लास के साथ किया गया होलिका दहन

हर्षोल्लास के साथ किया गया होलिका दहन

by badhtabharat
 
कोटद्वार । रंगों का त्योहार होली मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। बाजार में सारा दिन चहल-पहल रही। लोगों ने जमकर गुलाल की खरीददारी की। बच्चों ने भी पिचकारी व गुब्बारे की खरीद की। देर सायं शहर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया गया। शहर के बाजार झंडाचौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, मेन बाजार पर खासी रौनक देखने को मिली। महिलाओं, बच्चों व लोगों ने गुलाल की खरीददारी की। आलम यह था कि छोटे बच्चे अपने मकानों की छत पर चढ़कर आने-जाने वालों पर पानी डाल रहे थे। पानी से रंग डाल कर गुब्बारे डाले जा रहे थे। दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। शहर में कई स्थानों गाडीघाट चौराहा, गोविन्द नगर, काशीरामपुर तल्ला, काशीरामपुर मल्ला, कुम्भीचौड आदि कई स्थानों में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारी संख्या में महिलाओं ने होली की पूजा की तथा पानी चढ़ाया। इसके बाद महिलाओं ने होलिका की फेरी लगाई व कच्चा सूत बांधकर होलिका की परिक्रमा की। होलिका को आग लगाते ही लोगों ने प्रह्लाद जिंदाबाद के नारे लगाए। बुराई की प्रतीक होलिका धू-धूकर जल गई ।