Home » Blog » गजब : देहरादून से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे अवैध गैस सिलेंडर

गजब : देहरादून से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे अवैध गैस सिलेंडर

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के हौसले कितने बुलंद है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहरादून से लगातार बदरीनाथ धाम में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति हो रही थी। चमोली पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन से 33 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए है।

वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसान पुलिस ने बदरीनाथ धाम में एक ऐसे वाहन को सीज किया है। जिसमें अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस ने जब इस संबंध में स्थानीय इंडेन गैस एजेंसी से जानकारी हासिल की तो बताया गया कि एजेंसी की ओर से इसकी पहले ही शिकायत भी दी थी। पुलिस की ओर से अवैध सिलेंडरों की आपूर्ति करने वाले वाहन को सीज करते हुए उसमें मिले 33 कमर्शियल सिलेंडर को इंडेन गैस एजेंसी बदरीनाथ में जमा कर दिए है। इस पूरी कार्रवाई की सूचना गैस एजेंसी प्रबंधक की जिला पूर्ति अधिकारी चमोली को भी दी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है एवं वाहन स्वामी / सप्लायर के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में पूर्ति विभाग और गैस एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है।