Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य ने दिलाई गंगा स्वच्छता शपथ, नमामि गंगे स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य ने दिलाई गंगा स्वच्छता शपथ, नमामि गंगे स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

by badhtabharat
 
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आज 17 मार्च 2023 को   नमामि गंगे टीम सदस्यों/उपस्थित प्राध्यापकों /कर्मचारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा दिलाई  गंगा  स्वच्छता शपथ , “मैं शपथ लेता हूं कि गंगा की सफाई, संरक्षण और संव‌र्द्धन के लिए संचालित की जाने वाली हर गतिविधि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी/करूंगा। साथ ही मैं अपने परिजनों और मित्रों को भी गंगा संरक्षण के कार्य में जोड़ने के लिए प्रेरित करूंगी/करूंगा ताकि हम सबके सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से गंगा फिर से निर्मल और स्वच्छ बन सके।”  इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , आयोजित गंगा स्वच्छता रैली ने गंगा स्वच्छता के नारे  लगाकर जनमानस को किया जागरूक,   साथ ही हस्ताक्षर अभियान चला कर गंगा बचाओ जन आंदोलन प्रचार प्रसार किया गया, नमामि गंगे टीम के सदस्यों में अलग उत्साह देखा गया और गंगा की धारा निर्मल और अविरल करने का प्रण लिया। 
इस अवसर नमामि गंगे कार्यक्रम नोडल अधिकारी वरूण कुमार द्वारा  ” जय जय गंगे नमामि गंगे” का का उदघोष करते हुए  रैली में जोश भरा इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मोनिका, मनीषा, दीपिका तनुजा, अमृता, तनिषा, दिव्यांशी, पायल, प्रियंका रौतेला, शिवानी गुसाईं, आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर  महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. आर के द्विवेदी, डॉ. वीके सैनी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. डी सी बेबनी, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. अजय रावत, डॉ. विनिता, डॉ. शिप्रा, डॉ. श्रद्धा, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. वन्दना बहुगुणा,  डॉ. प्रीति रावत, डॉ. पवनिका चंदोला, डॉ. आर के सिंह, डॉ. शुभम काला, डॉ. नीना, डॉ. नेहा, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. शेफाली, डॉ. अंजलि, विमल रावत, राजवीर रजवार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री आशीष राणा लेखाकार, प्रकाश असवाल, रूप सिंह, प्रदीप रौतेला आदि उपस्थित रहे।