चमोली : जनपद में गुरुवार देर रात्रि से बारिश और बर्फबारी का शिलशिला जारी है। बद्रीनाथ, औली, जोशीमठ सहित जनपद के ऊंचाई वाले सभी स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 47 गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए है। इसमें सबसे ज्यादा 19 गांव तहसील घाट तथा 13 गांव तहसील जोशीमठ के शामिल है। जबकि तहसील चमोली के अन्तर्गत सात तथा तहसील गैरसैंण में आठ गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए है।