रानीपोाखरी/देहरादून : राजकीय पॉलीटेक्निक रानीपोाखरी में आज थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा एवं उनकी टीम द्वारा पॉलीटेक्निक रानीपोाखरी को नशा मुक्त रखने हेतु छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस आप सभी को सुविधा/सहयोग हेतु सदैव तैयार है। साथ ही सड़क सुरक्षा विषय पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। सरोज नौटियाल द्वारा छात्र/छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप के विषय के विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई एवं बताया गया कि इस एप के माध्यम से किस तरह आप अपनी एवं परिवार की सुरक्षा कर सकते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाठक, संस्थास्तर पर गठित एंट्री ड्रग्स समिति के सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा। इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु प्रधानाचार्य द्वारा टीम को धन्यवाद दिया गया ।