पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत बीरोंखाल ब्लॉक के चोरखिंडा मल्ला गांव में चोरों ने एक ही दिन में बंद पड़े नौ मकानों के ताले तोड़कर प्रवासियों की नकदी और बर्तन चुरा लिए। ग्राम प्रधान ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है। इसके बाद बाहर रह रहे गृहस्वामियों को सूचना देकर गांव बुलाया गया है। परिंडा चौकी प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि बीते सात मार्च मंगलवार रात को चोरों ने चोरखिंडा मल्ला गांव में नौ मकानों के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया। ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने चोरी की सूचना दी है।
उन्होंने बताया कि यहां के कई लोग शहरों में रहते हैं। मंगलवार रात जब सभी गांव के लोग सो रहे थे तो चोरों ने जगदीश सिंह रावत, जसपाल सिंह रावत, रघुवीर सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, विवेक रावत, प्रेम सिंह रावत, दरबान सिंह रावत, अनीता रावत पत्नी स्व. मनवीर सिंह रावत और प्रकाश सिंह रावत के मकानों के ताले तोड़े हैं। एक प्रवासी बलवीर रावत ने गांव पहुंच कर पुलिस को चोरी की सूचना दी। बताया कि चोरों ने उसके घर से 10 हजार रुपये नकद और पीतल के कई बर्तन चुरा लिए हैं। चौकी प्रभारी ने कहा कि वे गांव में जाकर मौका मुआयना करेंगे। प्रधान को सभी प्रवासियों को बुलाने को कहा गया है। लोगों के आने के बाद ही उनके सामान की चोरी की पूरी जानकारी मिलेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।