Home » Blog » शीतकालीन अवकाश में जीआईसी ग्वाड देवलधार के शिक्षक दीवान सिंह नेगी और प्रभात रावत ने छात्रों से करवायी बोर्ड परीक्षा की तैयारी

शीतकालीन अवकाश में जीआईसी ग्वाड देवलधार के शिक्षक दीवान सिंह नेगी और प्रभात रावत ने छात्रों से करवायी बोर्ड परीक्षा की तैयारी

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। जहां एक ओर शीतकालीन अवकाश के दौरान जहां अधिकांश शिक्षक या तो अपने घरों में बैठे ये या अपने परिवार केे साथ घूमने के लिए मैदानी क्षेत्र में गये है, वहीं कुछ ऐसे भी शिक्षक के जो बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने ही विद्यालयों में बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवा रहे है।

चमोली जिले के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश अवकाश के दौरान जब विद्यालय में जब पठन पाठन बंद रहा था और शिक्षक भी अपने घरों को चले गये थे। ऐसे में चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय इंटर कालेज ग्वाड देवलधार के दो शिक्षक दीवान सिंह नेगी और प्रभात रावत इस शीतकालीन अवकाश का भी छात्रों को पूरा उपयोग करवाते हुए बोर्ड परीक्षा के छात्रों को विज्ञान और गणित विषय तैयारी करवाने में लगे रहे। दोनों की शिक्षकों का कहना है कि कई बच्चे जो गरीब घरों से आते है और ट्यूशन क्लास नहीं करवा सकते है। ऐसे छात्रों के साथ ही अन्य छात्रों का कहना था कि उन्हें शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त कक्षाऐं चलायी जाए ताकि उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो सके। उनके इस आग्रह को देखते हुए इन क्लासों का संचालन किया गया। छात्र भी पूरे मनोयोग के साथ परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहे।

 

 

विज्ञान को सरल तरीकों से तथा प्रकृति के साथ जोड़कर समझाया जाए तो छात्र विषय को ज्यादा अभिरुचि से समझने का प्रयास करते हैं। हमारी कोशिस है कि बच्चे इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा परिषदीय परीक्षाओं में ले सकेंगे

दीवान सिंह नेगी (सहायक अध्यापक विज्ञान)

 

 

 

विद्यालय में पड़े लंबे अवकाश अवधि से वापस आने पर छात्रध्छात्राएं पढ़ाई से दूर हो जाते हैं। इसलिए बच्चों को विषय से जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही परिषदीय परीक्षा के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण नोट्स देकर उन्हें तैयार किया जा रहा है।  प्रभात रावत (प्रवक्ता गणित)