Home » Blog » राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ

राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ

by badhtabharat

 

कोटद्वार : आईआईएम काशीपुर द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वारा में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ किया गया। कैम्प के उद्घाटन में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जीएम डीआईसी कोटद्वार शैलेन्द्र डिमरी, मुलय भट्टाचार्य प्रोफेसर आईआईएम काशीपुर, कमल थापा इंन्कूबेशन मैनेजर आरबीआई कोटद्वार, उत्कर्ष गुप्ता एसो. प्रो. आईआईएम काशीपुर, मनोज नेगी ए. मै., अतुल रावत, कु. अंजली क्रियेटिव क्राफ्टस, कु. भारती गोसाई बुटिक उद्यमी कोटद्वार, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार देवेन्द्र गिरि, समस्त स्टाफ तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा माता सरस्वती को पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पॉलीटेक्निक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया। एसडीएम कोटद्वार द्वारा कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया, ळड क्प्ब् कोटद्वार के द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रो. मुलय भट्टाचार्य द्वारा स्टार्टअप तथा हार्डवर्क के महत्व पर जानकारी दी गई। उपस्थित उद्यमियों ने अपनी सफलता कि कहानी सुनाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा श्री उत्कर्ष गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों की ब्रेन स्टोर्मिंग कर उन्हें अगले सत्र हेतु तैयार किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु. दीप्ती गुप्ता, व्याख्याता अंग्रेजी के द्वारा किया गया।

द्वितीय दिवस में पॉलीटेक्निक में 18 छात्र/छात्राओं द्वारा अपने आइडिया की पिचिंग की गयी। साथ में उद्यान विभाग से आये छात्रों ओर स्थानीय उद्यमियों द्वारा भी अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम के जज मुलय भट्टाचार्य, तथा अतुल रावत द्वारा प्रस्तावों की समीक्षा को गई तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मुलय भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तावों पर अपने विचार रखे गये और छात्र/छात्राओं को प्रस्तावों और प्रासंगिक बनाने हेतु सुझाव दिये गये एवं छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। और अंत में प्रधानाचार्य देवेन्द्र गिरि ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद कर कैम्प का समापन किया।