Home » Blog » एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया एवं एमडी  पपनोई के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, 31 वाहनों का किया गया चालान

एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया एवं एमडी  पपनोई के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, 31 वाहनों का किया गया चालान

by badhtabharat
 
देहरादून :  जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया  एवं एमडी  पपनोई के नेतृत्व में परिवहन विभाग  प्रेमनगर क्षेत्र में  सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 31 वाहनों का चालान किया गया एवं 225000 रुपए  तक प्रसमन शुल्क लगाया गया ।साथ ही  विक्रम के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया जिसमें परमिट शर्तों के विरुद्ध चलने वाले विक्रम के 15 चालान किए गए एवं 7 विक्रम बंद किए गए ।