देहरादून : देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम संचालन हेतु मुख्य सचिव उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज जनपद के सहायक परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया के नेतृत्व में टीम द्वारा यातायात बधित करने वाले ऑटो ,रिक्शा ,एव विक्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें आईएसबीटी से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर करीब 80 विक्रम वाहन का चालान किया गया, जबकि 10 विक्रम वाहन को सीज किया गया।
सहायक परिवहन अधिकारी विराटिया ने बताया कि उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहे है, बताया कि ऐसे वाहन जो आवाजाही करने वाले जनमानस को अव्यवस्था उत्पन्न कर रही है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने सभी विक्रम, टेंपो रिक्शा आदि के चालकों को कड़ी निर्देश दिये कि यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। शहर में किसी भी तरह की अवस्थाएं उत्पन्न ना किया जाए। अपनी नियत स्थानों पर ही संचालन करेंगे तथा देहरादून शहर में सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु अपना सहयोग करेंगे। टीम में परिवहन कर अधिकारी एम डी. पपनोई, जितेंद बिष्ट, परीक्षित भण्डारी सहित अन्य कार्मिक अभियान में शामिल थे।