कोटद्वार । विकास खण्ड जयहरीखाल की ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल के प्रांगण में सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता का उद्धघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक ने सभी छात्रों को अपनी ओर से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों की सराहना की,और शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की अपील की।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माननीय मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया एवं उनके द्वारा विकास खण्ड के विद्यालयों को भौतिक स्थिति में सुधार के लिए दिये जा रहे विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उनके साथ में विशिष्ठ अतिथि प्रधान संगठन के अध्यक्ष विपिन धस्माना, कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चंद्रमोहन सिंह नेगी, प्रभारी बीआरसी मोहनसिंह गुसाईं, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी विपुल दीप भंडारी, जगदीश राठी, चंद्रमोहन सिंह रावत, विक्रम रावत, जसपाल असवाल, रविन्द्र रावत एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से सुरेंद्र रावत, मनोज रावत, सतेन्द्र असवाल, दीवान सिंह रावत, सूरजमोहन रावत, नागेन्द्र डोबरियाल, सिद्धार्थ कुमार, सुधीर बिष्ट, संकुल समन्वयक भावना वर्मा, किरन रावत, आरती रावत, परमेंद्र कुमार राय, ताजवर सिंह मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल एवं सुरेंद्र शमशेर जंग ने किया ।
जूनियर स्तर पर बेस्ट एसएमसी अवार्ड राजकीय आदर्श विद्यालय सुरमाड़ी एवं प्राथमिक स्तर पर बेस्ट एसएमसी का अवार्ड राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर में स्वरचित कविता पाठ प्राथमिक स्तर गौतम गौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौडाखाल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान नैना राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्का, तृतीय स्थान सोनाक्षी राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैराशैन ने प्राप्त किया । जूनियर स्तर कविता पाठ में प्रथम स्थान प्राची राजकीय आदर्श विद्यालय सुरमाड़ी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संध्या राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल, तृतीय स्थान नैतिक बिष्ट सकन्यानीखाल ने प्राप्त किया ।निबन्ध प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर जाह्नवी खैराशैन, द्वित्तीय स्थान नैना रावत खर्का, तृतीय स्थान गौतम गौड़ धौड़ाखाल ने प्राप्त किया । निबन्ध लेखन जूनियर स्तर प्रथम स्थान नैतिक बिष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सकन्यानीखाल, द्वितीय स्थान मानव धौलखेतखाल, तृतीय स्थान नियति रावत बाँसी ने प्राप्त किया।
फैंसी ड्रैस में प्रथम गौतम गौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल,द्वितीय अपूर्वा खैराशैन, तृतीय प्रिया कांडाखाल रही । प्राथमिक स्तर स्टॉल में प्राथमिक विद्यालय खैराशैन, द्वितीय धौडाखाल, तृतीय स्थान मेरुडा, जूनियर स्तर स्टॉल में प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असनखेत, द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तूनीखाल, तृतीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल ने स्थान प्राप्त किया। सपनों के दौड़ के अंर्तगत प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान रोहित कुमार कांडाखाल, द्वितीय स्थान जाह्नवी खैराशेंन, तृतीय स्थान प्रियांशु जयहरीखाल ने प्राप्त किया ।