Home » Blog » कलियर पुलिस ने 11 लाख रूपये की 103 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया खुलासा

कलियर पुलिस ने 11 लाख रूपये की 103 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया खुलासा

by badhtabharat

लाखों की स्मैक के साथ तस्कर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे

रूडकी : मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस टीम ने अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं । एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते बताया कि अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी कासमपुर पथरी को 103.35 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा स्मैक बिक्री से कमाए गए ₹6540/- के साथ दबोचा। बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹11 लाख है। पुलिस टीम अब सद्दाम को स्मैक सप्लाई कर रहे अभियुक्त की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में SO कलियर जहांगीर अली, SI नवीन नेगी, HC इलियास अली, HC सोनू कुमार, HC जमशेद अली, HC अरविंद कुमार, HC रविंद्र बालियान, C. राहुल नेगी, C. दीपक रावत एवं L.I.U. टीम में SI रणवीर राय, C. हनीफ, C. अमित गिरी व C. अमित चौधरी शामिल रहे ।