Home » Blog » कारगिल शौर्य दिवस उत्तराखंड देव भूमि के साथ साथ वीरों के भूमि का प्रमाण देता है – ऋतु खण्डूडी भूषण

कारगिल शौर्य दिवस उत्तराखंड देव भूमि के साथ साथ वीरों के भूमि का प्रमाण देता है – ऋतु खण्डूडी भूषण

by badhtabharat

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण लैंसडाउन द्वारा बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में कालगिल विजय दिवस ( शौर्य दिवस ) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया ।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए गढ़वीरो के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करी । ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा ” भारतीय सेना गर्व का प्रतीक है , पूरे विश्व में भारतीय सेना के लोहे को माना जाता है । उन्होंने सभी शहीद गढ़वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ” कालगिल विजय दिवस की जब भी बात आती है तो देश का सीना गर्व से ऊंचा उठता है , किस विषम परिस्थिति में हमारे वीर जवानों ने कारगिल युद्ध लड़ा और उस पर फतह हासिल करी आज उस से प्रेरणा लेकर भारत का खास कर उत्तराखंड का बच्चा बच्चा भारत सेना में जाना चाहता है।

ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया , उन्होंने बताया आज उन्हीं के कारण भारत के वीर सैनिकों को मरणोपरांत शहीद के शव को सम्मान के साथ घर लाया जाता है । उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम के बारे बताया उन्होंने कहा ” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक सैनिक के बेटे है उन्होंने सैन्य धाम को पांचवे धाम बनाने के लिए ज्योत के नीचे हर शहिद के घर की मिट्टी को कलश में घर से लाकर लगवाया है । ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में कोटद्वार विधानसभा के शहीद गढ़वीरो के परिजनों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित करा और कारगिल युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को सभी सैनिकों के साथ देखा।

कार्यक्रम में कमाडेंट बीएस नेगी द्वारा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी को कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के लिए बधाई दी गई और साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोटद्वार विधानसभा में 200 करोड़ की कई विकासकारी योजनाओं को कोटद्वार में मंजूरी मिली है जिससे सैनिकों को सुविधा मिलेगी । इस अवसर पर कमांडेंट बीएस नेगी, कमांडेंट सुरेंद्र सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, नायक सूबेदार गोपाल कृष्ण बर्थवाल, कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना, नायक सूबेदार देवेंद्र नेगी, सूबेदार मेजर भारत भूषण बलूनी, ऑर्डिनरी कैप्टन जगदीश प्रसाद पोखरियाल, कैप्टन गोपाल जखमोला, सी पी ओ अनिल डबराल, गोपाल सिंह रावत, सी पी धुलिया, कैप्टन सी पी डूबरियाल, हवलदार उमेश धूलिया, हवलदार अजय सिंह नेगी, सीपीयू अनिल रावत कैप्टन यशवंत सिंह बिष्ट, हवलदार खुशी सिंह, मंडल अध्यक्ष एवं पार्सद पिंकी खंतवाला हरि सिंह पुंडीर, कमल नेगी मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, रामेश्वरी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।