Home » Blog » डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं जरुरतमन्दो को कम्बल वितरण करने के दिए निर्देश

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं जरुरतमन्दो को कम्बल वितरण करने के दिए निर्देश

by badhtabharat

पौड़ी : बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जनहित में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों, ग्रामीण बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरों में ठहरने की समुचित सुविधा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें।