Home » Blog » तुर्की में आए भूकंप में कोटद्वार निवासी विजय कुमार की मृत्यु की हुई पुष्टि

तुर्की में आए भूकंप में कोटद्वार निवासी विजय कुमार की मृत्यु की हुई पुष्टि

by badhtabharat
 
कोटद्वार । तुर्की में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक शनिवार को उस होटल के मलबे में मृत पाए गए जहां वह ठहरा हुए थे । उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में रहने वाले और बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करने वाले विजय कुमार गौड़ एक आधिकारिक काम से तुर्की गए हुए थे । भारतीय दूतावास के मुताबिक विजय का चेहरा पहचानना मुश्किल था, क्योंकि उनका चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था और उनके एक हाथ पर ‘ओम’ शब्द का टैटू था । बता दें कि विजय कुमार गौड़ पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर इलाके के रहने वाले थे । तुर्की के उस होटल के मलबे में शुक्रवार को उनके कपड़े मिले थे । इसके बाद शनिवार को तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए भारतीय नागरिक विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं । तुर्की के मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच से उनका शव निकाला गया है ।वहां वह एक बिजनेस ट्रिप पर गए हुए थे ।