लैंसडौन । स्वर्गीय भारत सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता कुमाल्डी ग्रीन पार्क खेल मैदान में शुभारम्भ किया गया । मैच का प्रथम उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में कुमाल्डी वर्सेस कलवाड़ी के बीच खेला गया बालिका वर्ग में कलवाड़ी की बालिकाओं ने मैच जीता और विजेता के रूप में नगद धनराशि और ट्रॉफी अपने नाम की । बालक वर्ग ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच कोटनाली के बीच खेला गया जिसमें ब्यूरो की टीम विजयी रही जबकि दूसरा मैच कर्तिया वर्सेस पॉलीटेक्निक तोली दुधारखाल के बीच खेला गया जिसमें कर्तिया विजयी रही।बालक वर्ग में पहला ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मैच बैजरौ वर्सेस कोटनाली के बीच खेला गया जिसमें बैजरौ जीतने में सफल रही जबकि दूसरा मैच कर्तिया और तोली क्लब के बीच खेला गया जिसमें कर्तिया विजय रही।
गौरतलब है कि विगत चार वर्ष से चली आ रही स्व भारत सिंह रावत स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह रावत जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और साथ में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समस्त मातृशक्ति और युवाओं व समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा खेल में सहयोग प्रदान किया गया। जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयीं। निर्णायक के तौर पर सूरज रमोला, धीरेन्द्र सिंह कण्डारी, प्रमोद रावत, अनुज देवरानी आदि रहे।मंच का संचालन धनपाल सिंह रावत ने किया । इस अवसर पर पृथ्वी पाल सिंह, विनोद जखमोला, चन्द्र पाल रावत, डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, दीपक सिंह गुसाई आदि मौजूद रहे।