कोटद्वार । डॉक्टर पीतांबर दत्त बडथ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स इकाई की ओर से एम्बुलेंस मैन बैज प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत छः दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में सीखने की कला को निरंतर गति देनी है ताकि जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ जा सके और रोवर्स रेंजर्स हमे ये ही सिखाता है । उन्होंने प्रत्येक रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं से उनके अनुभव पूछे जिस पर छात्रा साक्षी ने बताया कि कोटद्वार प्राथमिक चिकित्सालय में 3 दिन के प्रशिक्षण शिविर में फर्स्ट एड सीखा, छात्रा आंचल ने बताया कि सिद्धबली मंदिर में 3 दिन के सेवा के अन्तर्गत सफाई, आगंतुकों का स्वागत आदि काम किए गए। छात्र आदीप, कुलदीप, दिव्यांशु ने अपने अपने अनुभव बताए।
रोवर्स प्रभारी डॉक्टर जुनीश कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस मैन बैज प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबा सिद्धबली मंदिर परिसर एवं कोटद्वार प्राथमिक चिकित्सालय में 3 -3 कुल 6 दिन का प्रशिक्षण रोवर्स रेंजर्स ने लिया। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर सुषमा थलेड़ी ने चिकित्सालय कोटद्वार एवं बाबा सिद्धबली मन्दिर समिति का धन्यवाद अर्पित किया। पूरे अभियान को डॉ अरुणिमा, डा सुरभि मिश्रा, डा अंकेश चौहान, डा हीरा सिंह ने रोवर्स रेंजर्स प्रभारियों के साथ विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रवीन जोशी, डॉ धनेंद्र कुमार , डा अभिषेक गोयल, डा देवेन्द्र चौहान , डा मुकेश रावत, डॉ रोशनी असवाल आदि उपस्थित रहे।