Home » Blog » मंगलौर पुलिस ने 02 गोवंश बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मंगलौर पुलिस ने 02 गोवंश बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

by badhtabharat
 
मंगलौर : एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जारी  दिशा -निर्देशों के क्रम में संधिग्ध व्यक्तियों/वाहनों  की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 11 मार्च 2023 को देवबंद तिराहा से एक छोटा हाथी नंबर UP.11AT.1704 को रोके जाने पर छोटे हाथी में दो गोवंश लदे हुए थे जो क्रूरता पूर्वक ले जाने के संबंध में 02अभियुक्तों को  दबोचा गया|

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. संदीप पुत्र राजवीर निवासी बेहड़ा थाना भोपा मुजफ़्फरनगर |
  2. आशु पुत्र सतीश निवासी बसेड़ा छपार उत्तर प्रदेश |

बरामद माल

  1. 02 गोवंश
  2. छोटा हाथी UP.11AT.1704
  3. दो अदद रस्सी

 पुलिस टीम

  1. अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  2. हेड कांस्टेबल यूनुस वेग
  3. कॉन्स्टेबल रविंदर
  4. कॉन्स्टेबल विनोद