Home » Blog » चमोली में कई दिग्गज नेताओं को मिल रही मात

चमोली में कई दिग्गज नेताओं को मिल रही मात

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)।  चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में इस बार कई दिग्गज नेताओं को मात मिलते दिख रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत की सीटों पर बड़े-बडे नेताओं को मात मिली है। हालात बड़े नेताओं के लिए इस तरह खराब रहे है कि नये नवेले और युवाओं को मतदाताओं ने तरजीह दी है। इसके चलते अब माना जा रहा है कि अब जिला पंचायत की कुर्सी पर पुराने नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। हां, जिस तरह की खबरे आ रही है उसके चलते अब नए तथा युवा नेताओं के बीच संघर्ष देखने को मिलेगा। समाचार भेजे जाने तक बताया जा रहा है कि रानौ की हॉट सीट जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रजनी भंडारी पराजय का सामना कर रही है। अन्य स्थानों पर भी जोरदार संघर्ष चल रहा है। पिलंग वार्ड कांग्रेस के युवा तुर्क विपिन फरस्वाण जीत दर्ज कर गए है। यहां दशोली पूर्व प्रमुख नंदन बिष्ट पराजित हो गए है।

ब्लॉक प्रमुखों के तमाम दावेदार कहीं मात खा गए है तो कहीं जीत दर्ज कर गए है। खास कर अनारक्षित वार्डों पर कई पुराने दिग्गज जीत दर्ज कर गए है तो कई संभावित दावेदार मात खा गए है। महिला आरक्षित सीटों पर भी जोरदार मुकाबला बना हुआ है। इसके चलते महिला सीटों पर घमासान के आसार बनते दिखाई दे रहे है। ब्लॉक प्रमुख पदों को लेकर ज्यादातर सीटें महिला आरक्षित होने के चलते इस बार महिलाओं के बीच संघर्ष देखने को मिलेगा। अनुसूचित जाति महिला ब्लॉक प्रमुख की दशोली सीट भी प्रतिष्ठापूर्ण बनने की ओर अग्रसर हो गई। पूर्व प्रमुख विनीता देवी चुनाव जीत गई है। इसके चलते मुकाबला दिलचस्प बनने जा रहा है। गैरसैण नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग के ब्लॉक प्रमुख महिला आरक्षित है। खबर है कि यहां भी महिलाएं संभावित दावेदार के रूप में जीत दर्ज कर चुनाव को दिलचस्प बनाएंगी। नारायणबगड, थराली, देवाल तथा ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख पद अनारक्षित होने के चलते, इन ब्लॉकों में प्रमुखों को लेकर घमासान छिडने जा रहा है।