Home » Blog » चमोली : गांव के विकास की योजनाऐं बनाने के लिए बाल सभा व महिला सभा के साथ हुई बैठक

चमोली : गांव के विकास की योजनाऐं बनाने के लिए बाल सभा व महिला सभा के साथ हुई बैठक

by badhtabharat

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलना में ग्राम विकास की योजनाओं को बनाने के लिए विभागों ने मंगलवार को बाल सभा और महिला सभा के साथ बैठक की।

बैठक में  ग्रामीणों को पंचायत, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के बेहतर एवं कुशल प्रबंधन, समग्र एवं समेकित विकास, सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास, समुदाय को निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना तथा आवश्यकताओं का चिह्निकरण एवं प्राथमिकीकरण, महिलाओं के अधिकारी, महिला सुरक्षा एवं सहयोगी नियोजन, निर्धनों की आजीविका, सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को रखते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना के तैयार किए जाने के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

बैठक में मौजूद विभागों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी भी दी ताकि उन योजनाओं को भी ग्राम विकास की योजनाओं में शामिल कर उसका लाभ उठाया जा सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चन्द्रकला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता भट्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरूण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सुभम, ब्लाक मिश्रन प्रबन्धक मयंक कुमेडी, सरिता राणा आदि मौजूद थे।