लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नमामि गंगे समिती द्वारा नमामि गंगे टीम का किया गया गठन । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ. एलआर राजवंशी द्वारा नमामि गंगे अभियान हेतु गठित नमामि गंगे टीम को वितरित की नमामि गंगे टी- शर्ट और कैप साथ ही प्राचार्य द्वारा नमामि गंगे टीम/महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/कर्मचारियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।
“मैं शपथ लेता हूं कि गंगा की सफाई, संरक्षण और संवर्द्धन के लिए संचालित की जाने वाली हर गतिविधि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी/करूंगा। साथ ही मैं अपने परिजनों और मित्रों को भी गंगा संरक्षण के कार्य में जोड़ने के लिए प्रेरित करूंगी/करूंगा ताकि हम सबके सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से गंगा फिर से निर्मल और स्वच्छ बन सके।”
महाविद्यालय नमामी गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. वरूण कुमार द्वारा इस अवसर पर बताया गया की सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया साथ ही जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा नदी के किनारे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘अर्थ गंगा’ नामक एक नई पहल का अनावरण किया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. वी के सैनी, डॉ. विनीता, डॉ. उमेश ध्यानी एवं समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।